बसंत पंचमी पर संगम में उमड़ा श्रद्धालुओं सैलाब

0 14

इलाहाबाद — इलाहाबाद के संगम तट पर माघ मेले के चौथे सबसे बड़े महत्वपूर्ण स्नान के लिए सोमवार को आस्था का सैलाब उमड़ा पड़ा. बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं के संगम में आने का क्रम जारी है.

Related News
1 of 1,456

बता दें कि बसंत पंचमी को विद्या की देवी मां सरस्वती की जयन्ती के रुप में भी मनाया जाता है, लिहाजा आज के दिन गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पवन त्रिवेणी में स्नान और दान का विशेष महत्व है.वहीं मेला प्रशासन ने आज करीब पचास लाख श्रद्धालुओं के संगम में स्नान की उम्मीद जताई है.

दरअसल माघ शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि का संचारण रविवार को दोपहर के बाद होने के कारण सोमवार को स्नान का क्रम भोर से ही आरंभ हो गया और यह देर शाम तक चलेगा. वहीं शुक्र अस्त होने से यज्ञोपवीत नहीं किया जा सकेगा.इससे पहले रविवार को पंचमी पर संगम में डुबकी लगाने के लिए लाखों लोग पहुंचे. जिसकी वजह से शहर में जाम की स्थिति भी बनी रही.श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बालों को तैनात किया गया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...