CAA के समर्थन में उतरा जनसैलाब,मऊ में विशाल रैली

0 41

मऊ — नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में जहां विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर तमाम संगठन लगातार विधेयक के समर्थन में भी प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं यूपी के मऊ जिले में भाजपा के द्वारा लोक जागरण यात्रा निकाला गया। जिसमें सीएए के समर्थन में सङकों पर भारी संख्या में जनसैलाब उमङा। जिसमें महिला, पुरुष के साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी इसका समर्थन करते हुए यात्रा में सामिल हुए।

दरअसल 01 जनवरी से ही भाजपा के द्वारा विरोधियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए जनता के बीच में पहुंच कर सीएए के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही इसके समर्थन में निकलने वाले लोक जागरण यात्रा में शामिल होने का अपील भी किया।

Related News
1 of 855

जिसके बाद शुक्रवार को जब नगर के सोनीधापा मैदान से लोक जागरण यात्रा निकालने लगी तो देखते ही देखते यात्रा में भारी जनसैलाब उमङ पङा। जिसके बाद हजारों की सख्या के साथ यात्रा सोनीधापा मैदान से होते हुए रोडवेज, सहादतपुरा बाजार, आजमगण मोङ के बाद गाजीपुर तिराहे पर आ कर समाप्त हुआ।

इस दौरान घोसी विधानसभा के विधायक विजय राजभर ने कहा कि हमारी सरकार ने बाहरी देशों में प्रताङित किये जा रहे लोगों के लिए सीएए को लाया है।जिसकों विरोधी दल मुस्लिम विरोधी बता कर सरकार की छवि को खराब कर रही है। इसके लिए ही लोक जागरण यात्रा निकाला गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...