मैरी कॉम ने छठी बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास 

0 16

स्पोर्ट्स डेस्क — ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता भारत की दिग्गज मुक्केबाज एम.सी. मैरी कॉम ने शनिवार को अपना छठा विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया.

Related News
1 of 269

मशहूर 35 साल की मैरी कॉम ने यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम के के.डी. जाधव हॉल में जारी 10वीं आईबा महिला विश्व चैम्पियनशिप के 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में यूक्रेन की हना ओखोटा को 5-0 से मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया.

बता दें कि यह मैरी कॉम का विश्व चैम्पियनशिप में छठा गोल्ड और कुल आठवां मेडल है. मैरी कॉम विश्व चैम्पियनशिप में छह गोल्ड मेडल जीतने वाली विश्व की पहली महिला मुक्केबाज बन गई हैं. उनसे पहले आयरलैंड की कैटी टेलर ने ने 60 किलोग्राम भारवर्ग में 2006 से 2016 के बीच पांच स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे. 

वहीं इस जीत के बाद मैरी कॉम भावुक हो गईं। इस दौरान मैरी ने कहा, “मैं इस जीत के लिए अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करती हूं, जो मुझे यहां समर्थन करने के लिए आए. मैं आप सभी की तहेदिल से शुक्रगुजार हूं. मेरे लिए यह महान पल है.”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...