कन्नौज: शहीद प्रदीप कुमार को मुखाग्नि देने के बाद बेहोश हो गयी बेटी

0 12

कन्नौज–आज पूरे देश में लोगों की आँखे नम हैं और ये दर्द दिया है पाकिस्तान ने। पुलवामा के वीर शहीदों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पर पहुंच चुके हैं ;जिसके बाद अब अंतिम यात्रा की घड़ी आ गयी है। 

Related News
1 of 1,456

कन्नौज जिले का लाल इंदरगढ़के सुखसेनपुर के रहने वाले प्रदीप सिंह यादव पुलवामा हमले में शहीद हो गए। वह श्रीनगर में 115 बटालियन में शामिल थे, जिसे आंतकियों ने निशाना बनाया था। शनिवार को शहीद प्रदीप की बेटी सुप्रिया ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। जैसे ही बेटी ने मुखाग्नि दी वह बेहोश हो गई। गुरूवार देर रात शहीद होने की खबर उनके पैतृक घर पहुंची तो परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। 

प्रदीप सिंह की पत्नी नीरज देवी अपनी दो बेटियां सुप्रिया यादव (10) और ढाई साल की सोना यादव के साथ कानपुर में रहती हैं। 10 फरवरी को परिवार से विदा होकर वह जम्मू रवाना हुए थे। 11 जनवरी को वह जम्मू पहुंचे थे। इससे पहले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलवामा हमले के शहीद प्रदीप सिंह यादव के घर गए थे। वहां पर उन्होंने कहा कि ऐसी घटना देश में कहीं नहीं हुई है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...