दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाया
श्रावस्ती — आलागंज गांव निवासी एक विवाहिता को दहेज के लिए ससुरालीजनों ने जिंदा जला दिया। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।
यहां पर इलाज के दौरान देर रात को मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना अंतर्गत चोरी कोटिया गांव निवासी वाजिद अली पुत्र जाफर ने रिसिया थाने में तहरीर देकर कहा है कि उसने अपनी पुत्री सजीरुल (24) का विवाह रिसिया के आलागंज निवासी गुड्डू के साथ किया था। दहेज में सारा सामान दिया। लेकिन बीते कुछ माह से पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। दो दिन पूर्व सजीरुल पर केरोसिन डालकर उसे जिंदा जला दिया गया। गंभीर हालत में उसे सीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर किया गया।
मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान देर रात को सजीरुल की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेेज दिया। प्रभारी निरीक्षक मधुपनाथ मिश्र ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति गुड्डू, ससुर रोज अली व सास के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,श्रावास्ती)