संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,पिता ने लगाया गंभीर आरोप…
बस्ती — दहेज की बलि गुरुवार को एक और बेटी चढ़ी गई, जहां 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गईं।वहीं मीरा के पिता ने आरोप लगाया की दहेज के लिए दो लाख की मांग की जा रही थी पैसा ना देने पर मेरी बेटी को मेरे दामाद ने जलाकर मार डाला।
फिलहाल अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दहेज की कोई बात नहीं है सिर्फ मीरा को प्रताड़ित किया जा रहा था।
बता दें कि बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के नगर बाजार कस्बे में उस समय अफरा तफरी मच गई जब मीरा के घर में धू-धू कर छत से धुआं निकल रहा था जब तक लोग पहुंचते तब तक मीरा पूरी तरह जल चुकी थी जिस कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
वहीं मीरा के पिता का आरोप है कि बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था । इससे पहले कई बार मेरे बेटी को दहेज के लिए मारा पीटा जाता था,लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।जबकि 100 नंबर पुलिस पकड़ कर थाने तो लाई लेकिन कार्रवाई के बजाए उसे छोड़ दिया गया। शायद पुलिस कार्रवाई की होती तो आज मीरा जिंदा होती। फिलहाल इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया गया है।
(रिपोर्ट-अमृत लाल,बस्ती)