बड़ी खबरः पूरी दुनिया में Gmail- यूट्यूब समेत गूगल की कई सेवाएं अचानक हुई ‘ठप’!
सोमवार यानी आज करीब 5.20 से गूगल की कई सेवाएं बाधित हो गई हैं। गूगल की Gmail सेवा, हैंगआउट व यूट्यूब समेत कई सेवाओं पर एरर का पेज दिखने लगा।
सास को दिल दे बैठा दामाद, रोड़ा बने ससुर को दी खौफनाक सजा…
हालांकि, गूगल सर्च इंजन यानी google.com काम कर रहा था। गूगल की इन सेवाओं के बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अगर सर्च इंजन google.com को छोड़ दें तो गूगल की लगभग सभी सेवाएं बाधित नजर आ रही हैं।
ट्विटर पर करने लगा ट्रेंड
अभी गूगल की सेवाएं बाधित हुए चंद सेकेंड भी नहीं हुए कि ट्विटर पर #YouTubeDOWN और #googledown ट्रेंड करने लगा। कोई अपने जीमेल के एरर पेज का स्क्रीन शॉट डालने लगा तो कोई यूट्यूब की हालत पर लोगों का ध्यान खींचने लगा। वहीं हैंगआउट से होने वाली परेशानियों को भी लोग ट्विटर पर रिपोर्ट करने लगे।
ये भी पढ़ें..पति की घिनौनी करतूत, पत्नी की गुप्तांग की तस्वीरें की वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )