साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर, जानिए कौन कौन प्लेयर होंगे टीम का हिस्सा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून यानि कल से शुरू होगा।

0 428

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून यानि कल से शुरू होगा। वहीं पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा नहीं बल्कि के एल राहुल टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी इस टी20 का हिस्सा नहीं होंगे। आइये आपको बताते हैं कि कौन कौन से धुरंधर अफ्रीका के खिलाफ मैच मैचों की टी20 सीरीज जीतकर ट्राफी अपने नाम करने में मददगार साबित हो सकते हैं।

ये खिलाड़ी नहीं होंगे टीम का हिस्सा:

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के मद्देनज़र युवा खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज बेहतरीन मौका है। वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों को आराम दे रखा है।

इन खिलाड़ियों को कप्तान राहुल ने किया बाहर:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान बनते ही केएल राहुल  ऋतुराज गायकवाड़ और कुलदीप यादव को हर हाल में बाहर करेंगे। वहीं ईशान किशन के खेलने पर ऋतुराज गायकवाड़ का बाहर होना लगभग तय है। इसके अलावा कुलदीप यादव की जगह रवि बिश्नोई खेलेंगे।

ये तेज़ गेंदबाज टीम में होंगे शामिल:

Related News
1 of 325

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के ये तेज गेंदबाज युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई स्पिन गेंदबाजी करेंगे। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या। के साथ साथ हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार के साथ पहले टी20 में उतर सकती है।

भारत की प्लेइंग-11:

केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार।

 

 

भी पढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी

ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...