कानपुरः योगी की जनसभा में भारी जनसैलाब के साथ पहुंचे उपचुनाव के प्रबल दावेदार मनोज सिंह
मनोज सिंह 212 गोविंद नगर विधानसभा से भाजपा के प्रबल दावेदार
कानपुर–सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल तूफानी दौरा रहा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल औद्योगिक नगर कानपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
कानपुर के 212 गोविंद नगर विधानसभा के अंतर्गत शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जनसभा का आयोजन उपचुनाव के संदर्भ में हुआ।जिसमें सूबे के मुखिया ने विभिन्न विकास की योजनाओं का लोकार्पण एवं लाभार्थियों को वितरण किया। जनसभा स्थल पर ही मुख्यमंत्री ने कोर ग्रुप के पार्टी सदस्यों के साथ बैठक कर उपयुक्त उम्मीदवार को लेकर चर्चा की। उधर कांग्रेस और बसपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। इस दौरान उपचुनाव में टिकट के लिए विभिन्न प्रत्याशियों ने भी अपना पूरा दमखम दिखाया।
इस क्रम मे मनोज सिंह जो कि 212 गोविंद नगर से टिकट मांग रहे हैं, भारी जनसैलाब के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। अत्याधिक भीड़ होने के कारण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय स्वतंत्र देव सिंह जी ने अपने भाषण को बीच में ही रोक कर मनोज सिंह को अपने जनसमूह को शांत एवं व्यवस्थित करने को कहा। भीड़ को व्यवस्थित करने मे सीओ से झड़प भी हुई, जिसे एसएसपी अनंत देव ने शांत कराया।
बता दें कि मनोज सिंह 212 गोविंद नगर विधानसभा से भाजपा की तरफ से उपचुनाव में प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। जनसभा में उनके उत्साहित समर्थकों ने भी अपने प्रिय नेता को टिकट मिलने की पूरी संभवना जताई है।