नोटबंदी पर मनमोहन सिंह की चोट, बोले- मोदी सरकार ने जल्दबाजी में उठाया कदम

0 14

अहमदाबाद– गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार को मजबूती देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज अहमदाबाद में हैं। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) तथा अन्य मुद्दों पर छोटे कारोबारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। सिंह ने नोटबंदी को बिना सोचे-समझे जल्दबाजी में उठाया गया कदम बताया और कहा कि इसके किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हुई।

Related News
1 of 618

 

उल्लेखनीय है कि आठ नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे होने जा रहे हैं और कांग्रेस इसे ‘काला दिवस’ के रूप में मनाने वाली है। पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को सूरत जाने वाले हैं। इससे पहले मनमोहन ने नोटबंदी को एक ‘ब्लंडर’ (विनाशकारी आर्थिक नीति) करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह स्वीकार करना चाहिए कि नोटबंदी का फैसला एक बहुत बड़ी गलती थी और उन्हें अपनी गलती मान कर अर्थव्यवस्था को सुधारने का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसका सीधा अशर नौकरियों पर भी पड़ा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...