मनीष मल्होत्रा ने करण जौहर से रिश्ते की अफवाहों पर कही ये बड़ी बात…
मनोरंजन डेस्क — बीते कई दिनों से करण जौहर और मनीष मल्होत्रा के बीच रिश्ते को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। वैसे तो बॉलीवुड में कई ऐसे कपल्स हैं, जिन्होंने कभी भी खुलकर अपने रिश्तों के बारे में कुछ बताना नहीं चहते। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके रिश्तों के लेकर फैंस आपस में बात करते रहते हैं।
वहीं इन दिनों मनीष मल्होत्रा और करण जौहर को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है, लेकिन दोनों ने कैमरे के सामने कभी कुछ शो नहीं किया।लेकिन अब मनीष मल्होत्रा ने अपने और करण जौहर के रिश्ते को लेकर ऑफिशली कन्फर्म कर दिया है।
दरअसल हाल ही में करण जौहर ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और बॉलिवुड के फ्रेंड्स की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं। वहीं मनीष ने करण के बर्थडे पर अपने इंस्टाग्राम पर दोनों की एक फोटो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने करण को बर्थडे विश किया था। मनीष की इस फोटो पर एक यूजर ने दोनों की जोड़ी की तारीफ करते हुए ‘क्यूटेस्ट कपल’ लिखकर कॉमेंट कर दिया’। यूजर के इस कमेंट को मीनष मल्होत्रा ने लाइक किया।
वहीं इसके तुरंत बाद ऐसी खबरें उड़ने लगीं कि मनीष मल्होत्रा ने करण जौहर के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशल कन्फर्मेशन दे दिया है। जब मीडिया के कुछ लोगों ने डिज़ाइनर से इस बारे में बातें की तो उन्होंने इस तरह की खबरों को बकवास बताया और कहा कि किसी को लेकर इस तरह का अनुमान लगाया जाना बेहूदा है। उन्होंने कहा कि करण जौहर उनके लिए भाई के समान हैं।