भाजपा ने तेलंगाना में खोला वादों का पिटारा, घोषणा पत्र जारी
न्यूज़ डेस्क-– तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। हैदराबाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय और भाजपा के राज्य के दूसरे सीनियर नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया।
तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए आगामी सात दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे। साल 2014 में तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश से अलग नया राज्य बना है। राज्य के 31 जिलों में 119 चुनाव क्षेत्रों के लिए वोटिंग होगी। राज्य में अभी तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार है और के चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री हैं। वो एक बार फिर से जीत की कोशिश में हैं तो कांग्रेस के नेतृत्व वाला प्रजाकुटामी गठबंधन भी जोरदार तरीके से चुनाव लड़ रहा है। वहीं चुनाव में भाजपा को मजबूत करने के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह लगातार रैलियां कर रहे हैं।