मणिशंकर को “नीच – असभ्य ” बयान के बाद कांग्रेस ने किया निलंबित

0 15

अहमदाबाद– कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को ‘नीच आदमी’ कहे जाने वाले बयान के बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। इससे पहले खुद मणिशंकर ने भी सशर्त माफी मांगते हुए कहा था कि उनकी हिंदी खराब है और यदि किसी को इस शब्द से आपत्ति है तो मैं माफी मांगता हूं।

Related News
1 of 617

कांग्रेस भले मान रही हो कि इस टिप्पणी से हुए नुकसान को उसने कंट्रोल कर लिया है, लेकिन बीजेपी और खुद मोदी के तेवरों को देखते हुए यह आसान नहीं होगा। कपिल सिब्बल की अयोध्या पर चुनावी दलील के बाद अब बीजेपी इस मुद्दे को गुजरात चुनाव में भुनाने में जुटी है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अय्यर के निलंबन को कांग्रेस की रणनीति बताकर साफ कर दिया है कि पार्टी इस बयान के सहारे कांग्रेस को गुजरात में घेरेगी।  

मणिशंकर ने ‘नीच-असभ्य’ बयान पर मांगी माफी,कहा- गलती से बोल गया ‘नीच आदमी’

2016 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने दिल्ली में किसान रैली में कहा था कि हमारे जवान हैं जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक किया, उनके खून के पीछे आप (पीएम मोदी) छुपे हुए हो। उनकी आप दलाली कर रहे हो। वहीं, 2014 में में सोनिया ने कर्नाटक रैली में मोदी को ‘जहर की खेती’ में शामिल होने का आरोप लगाया था। सोनिया गांधी ने ही 2007 में गुजरात चुनाव के दौरान मोदी के लिए ‘मौत का सौदागर’ का इस्तेमाल किया था। कांग्रेस का मानना था कि इससे मुस्लिम वोटर कांग्रेस के पक्ष में आएगा, जबकि इस ध्रुवीकरण का फायदा बीजेपी को मिल गया था। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...