मणिशंकर अय्यर के बिगड़े बोल ,मोदी को बताया ‘नीच’ और ‘असभ्य’
नई दिल्ली– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित इंटरनैशनल बाबा साहेब आंबेडकर सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर इशारों में जमकर निशाना साधा और कहा था कांग्रेस ने एक परिवार को बढ़ाने के लिए बाबा साहेब के योगदान को दबाया।
पीएम के इस बयान पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने बहुत ज्यादा तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने मोदी को ‘नीच’ और ‘असभ्य’ तक कह डाला। अय्यर ने इससे पहले 2014 लोकसभा चुनावों के वक्त पीएम मोदी को ‘चायवाला’ भी कहा था।
बता दें कि पीएम ने राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा था कि बाबा साहेब के नाम पर वोट मांगने वाले लोग… खैर क्या कहें… वो लोग आज कल भोले बाबा को याद कर रहे हैं। पीएम के इस बयान से मणिशंकर अय्यर इतना नाराज हो गए कि उन्होंने पीएम के खिलाफ जमकर आग उगली। अय्यर ने कहा, ‘मुझको लगता है कि यह आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?’