‘आदमखोर’ कुत्तों का आतंक, एक की मौत
एटा–जिले के मिरहची कस्बे के निकट देर रात आदमखोर कुत्तों ने राजमिस्त्री का काम करने वाले एक व्यक्ति पर हमला बोल दिया। कुत्ते व्यक्ति को तब तक काटते और झिझोडते रहे जिससे उसकी मौत न हो गई।
मौत के बाद कुत्तों ने शरीर के चिथड़े कर दिए। सोमवार को जब राहगीरों ने शव देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना एटा जनपद के मिरहची कस्बे के गांव सतारपुर की है। तेजसिंह पुत्र रामलाल राजमिस्त्री का काम करते हैं। रविवार को वह गांव सीकतरा गए थे। बताया गया है कि रात को लौटते समय गांव सीकतरा के पास बने मुर्गा फार्म के निकट रहने वाले आदमखोर कुत्तों ने उन पर हमला बोल दिया।
माना जा रहा है कि इस हमले में बुरी तरह घायल हो गए और कुत्ते रात भर उनका शरीर नोंचते रहे। घटना की जानकारी सोमवार सुबह हुई जब राहगीरों ने शव को देखा। इसकी जानकारी पुलिस और परिवारीजनों को दी। कुत्तों के हमले में तेजसिंह की मौत के बाद गांव के लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)