Mamta Kulkarni ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा, कहा- मैं साध्वी हूं और साध्वी ही रहूंगी
Mamta Kulkarni : बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी लंबे समय से विरोध का सामना कर रही हैं। हाल ही में ममता कुलकर्णी कुंभ में संन्यासी बन गई थीं, जिसके बाद उन्हें किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर घोषित कर दिया गया। जिसके चलते ममता कुलकर्णी को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा था। जहां हाल ही में ममता को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया गया था। हाल ही में ममता कुलकर्णी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। उन्होंने अब खुद ही महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा दे दिया है।
Mamta Kulkarni ने महामंडलेश्वर ने दिया इस्तीफा
हाल ही में ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं ममता नंद गिरी महामंडलेश्वर के इस पद से इस्तीफा देती हूं। आज मेरे महामंडलेश्वर के पद को लेकर समस्या आ रही है, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया है। मैं 25 साल से साध्वी हूं और साध्वी ही रहूंगी।
मैंने 25 साल पहले ही बॉलीवुड छोड़ दिया था, वरना बॉलीवुड से इतना दूर कौन रहता है। मेरे बारे में लोगों की कई प्रतिक्रियाएं आई हैं। मैंने देखा कि मेरे महामंडलेश्वर बनने पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है, चाहे वह शंकराचार्य हों या कोई और। एक शंकराचार्य ने कहा है कि ममता कुलकर्णी इस किन्नर अखाड़े के बीच में फंस गई हैं।
मुझे कैलाश पर्वत जाने की जरूरत नहीं- Mamta Kulkarni
ममता कुलकर्णी ने आगे कहा कि मुझे कैलाश पर्वत या गंगा मानसरोवर जाने की जरूरत नहीं है। पूरा ब्रह्मांड मेरे सामने है। मैंने 25 साल तक बहुत तपस्या की है। आज जिन लोगों ने मेरे महामंडलेश्वर बनने पर आपत्ति जताई है, उनके बारे में मैं कम बोलूं तो बेहतर होगा। वे ब्रह्म विद्या और दूसरी चीजें नहीं जानते। मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहती।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)