Tharoor Vs Kharge  : कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने किया नामांकन

0 206

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर  ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. दोनों नेताओं ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे के नामांकन के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी, पवन बंसल, आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक, पृथ्वीराज चव्हाण,अविनाश पांडे, मनीष तिवारी, राजीव शुक्ला और रघुवीर मीणा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. खड़गे की तरफ से पर्चा दाखिल किए जाने के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि मेरा मानना है कि थरूर नामांकन वापस ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें..भारत के दूसरे CDS बने जनरल अनिल चौहान, जानिए क्या है इनकी खासियत

खूब चर्चा में रहे गहलोत और दिग्विजय

कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू होने के बाद अशोक गहलोत के नाम की चर्चा जोरों पर थी. हालांकि राजस्थान में सियासी उठापटक के बाद गहलोत का नाम बाहर हो गया. इसके बाद दिग्विजय सिंह ने अपना नाम उछाला और गुरुवार (29 सितंबर) को कहा कि वह नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद 24 घंटे के भीतर तस्वीर बदल गई. खड़गे का नाम आने के बाद उन्होंने अपनी दावेदारी वापस ले ली. उन्होंने कहा कि खड़गे का प्रस्तावक बनेंगे.

Related News
1 of 615

नामांकन दाखिल करने से पहले थरूर ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने राजीव गांधी मेमोरियल का भी दौरा किया. शशि थरूर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शब्दों को दोहराते हुए ट्वीट किया, ‘‘भारत एक पुराना, लेकिन एक युवा राष्ट्र है … मैं मानवता की सेवा में भारत के मजबूत, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर और दुनिया के सभी राष्ट्रों से आगे होने का सपना देखता हूं.’’

दरअसल, कांग्रेस के जी-23 गुट के नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि वह और आनंद शर्मा पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्मीदवारी का समर्थन कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए वोटिंग 17 अक्टूबर को होगी और इसके परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...