यूपी के इस जिले में पुरुष इंस्पेक्टर चला रहे है महिला थाना
बहराइच— प्रदेश में महिला थाने की स्थापना करने के साथ ही पुलिस विभाग की और से उसमें महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की परिपाटी रही है । जिससे कि उत्पीड़न की शिकार महिलाएं बिना किसी झिझक के अपनी बात महिला अधिकारी को बता सके ।
लेकिन पुलिस अधीक्षक ने जिले में स्थित एक मात्र महिला थाने में तैनात महिला अधिकारी को हटाकर रिसिया थाने का प्रभार दे दिया । जबकि महिला थाने की थानेदारी पुरुष इंस्पेक्टर को दे दी गयी लेकिन इस दौरान इस बात का खयाल नही रखा गया कि महिला थाने में आने वाली पीड़ित महिलाएं किस तरह से स्वतंत्र होकर अपनी बात एक पुरुष इस्पेक्टर से कह पाएंगी।
शहर के डी एम तिराहे पर 2011 से महिला थाने का संचालन हो रहा है । इसकी स्थापना के बाद से अभी तक इसकी कमान महिला थानेदारों के हाथ मे रही है । जिससे कि यौन हिंसा ,दहेज व घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाएं सहज महसूस करते हुये स्वंत्रता के साथ अपनी बात कह सके । लेकिन बीते दिनों पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने यहां पर तैनात महिला अधिकारी मंजू पांडे को हटाकर उन्हें रिसिया थाने का प्रभार देते हुए राजेश यादव को महिला थाने का प्रभारी बना दिया ।
साहब से बात करते समय होती है झिझक
महिला थाने में आने वाली पीड़ित महिलाओं को क्या पुरुष अधिकारी से बात करने में दिक्कत होती है । इसकी पड़ताल के लिये जब “यूपी समाचार” ने वहां मौजूद महिलाओं से बात की तो उन्होंने फोटो न लेने व नाम न उजागर करने के अनुरोध पर पुरुष अधिकारी से बात करने व उनसे खुलकर अपनी समस्या कहने में झिझक की बात कबूल की ।
रिपोेर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच