Covid-19 में कार्यरत नर्सेज एवं पैरामेडिकल स्टाफ के लिए बड़ा फैसला, जरूर पढ़ें…

कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष कर दी गई है।

0 119

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश ने वैश्विक महामारी में कोविड-19 को देखते हुए अस्पतालो में कार्यरत नर्सेज, फार्मासिस्ट ,लैब टेक्नीशियन , अन्य टेक्नीशियन आदि एवं तकनीकी कर्मचारियों, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हुए हैं या होने वाले हैं, उनकी सेवाओं को पुनर्नियुक्ति के रूप में जारी रखा जाए क्योंकि उनके हट जाने से कोरोना के मरीजों के इलाज में बाधा उत्पन्न होगी।

यह भी पढ़ें-किम जोंग की पत्नी की आपत्तिजनक फोटो VIRAL, भड़के तानाशाह ने दी ये खौफनाक सजा…

वैसे ही पैरामेडिकल के समस्त संवर्गो में काफी समय से नए पद सृजित नही हुए व रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति न हो पाने से भारी संख्या में पद खाली पड़े हैं। जिसकी वजह से कर्मचारियों को अवकाश तक मिलने में कठिनाई होती है साथ ही एक एक कर्मचारी को कई कर्मचारियों के हिस्से का काम भी करना पड़ रहा है। ये कर्मी अपनी जान की परवाह किये बगैर सेवा दे रहे हैं, सरकार द्वारा वर्तमान कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, कोरोना से बचाव और उपचार दोनों में ये कर्मी अनुभवी और निपुण हैं ।

Related News
1 of 1,063

कोरोना

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार रावत एवं महामंत्री अतुल मिश्रा ने मा मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकर्षित किया है कि मध्य प्रदेश एवं राजस्थान सरकार में ऐसे कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष कर दी गई है। जनहित में यह सुझाव दिया है जो वर्तमान समय में नितांत आवश्यक है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...