Mainpuri By Election 2022: शिवपाल ने कहा- अखिलेश को ‘छोटे नेताजी’ कहकर पुकारें
यूपी के मैनपुरी में लोकसभा सीट पर चुनाव होने है. बीजेपी और सपा का प्रचार जोरशोर से चला रहा है. इसी क्रम में बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नेता शिवपाल सिंह यादव ने जसवंतनगर विधानसभा की ताखा तहसील क्षेत्र के भरतिया कोठी में चल रही जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को छोटे नेताजी कहने की अपील की. इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है.
ये भी पढ़ें..Satyendar Jain: तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन का एक और चौंकाने वाला Video आया सामने
अखिलेश यादव जी को जनता अब *छोटे नेताजी* के नाम से पुकारे –
आदरणीय श्री शिवपाल यादव जी pic.twitter.com/csqtjd2qjS
— Shyam Yadav (@shyamyadav2408) November 30, 2022
शिवपाल सिंह यादव ने जनसंबोधन में कहा- ‘नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के निधन के बाद यह पहला चुनाव है. अखिलेश यादव को आप सभी ‘छोटे नेताजी’ कहकर बुलाएं. नेताजी को आप सभी का प्यार जैसे मिला, वैसे ही छोटे नेताजी को भी मिलना चाहिए.’
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) November 30, 2022
अपने ट्विटर हैंडल से शिवपाल ने जनसभा की कुछ फोटोज भी शेयर की. उन्होंने ट्वीट में लिखा- इस चुनाव का परिणाम श्रद्धेय नेताजी के सपनों और उनके आदर्शों को पूर्ण कर सके और अखिलेश जी नेताजी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए जन -जन में ‘छोटे नेताजी’ के रूप में विख्यात हों, ऐसी मंगलकामना. संयुक्त जनसभा, ताखा तहसील, विधानसभा जसवंतनगर.’बता दें मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना 8 दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)