व्यापारी की हत्या: विजिलेंस की रडार पर DSP समेत 6 पुलिसकर्मी

विजिलेंस की टीम जल्द ही सभी पुलिसकर्मियों से करेगी पूछताछ...

0 183

यूपी पुलिस पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं. चाहे वो अच्छे काम को लेकर या फिर अपनी काले कारनामों की वजह से. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के महोबा के चर्चित विस्फोटक कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड मामले में तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही विजिलेंस के रडार पर एक डीएसपी-SHO समेत करीब 6 पुलिसकर्मी भी आ गए हैं. विजिलेंस की टीम जल्द ही सभी पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें..पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, थानेदार समेत 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

एसपी मणिलाल पाटीदार पर उगाही का आरोप

वहीं कई कारोबारी और अन्य से पूछताछ में विजिलेंस ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ अहम साक्ष्य जुटाए हैं. जांच में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं. क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने 7 सितंबर वीडियो वायरल कर तत्काल एसपी मणिलाल पाटीदार पर उगाही का आरोप लगाया था.

उसके बाद इंद्रकांत त्रिपाठी को 8 सितंबर को गोली मार दी गई थी. कारोबारी की 6 दिन बाद कानपुर में मौत हो गई थी. मामले की जांच विजिलेंस को सौंपी गई है. इस मामले में निलंबित एसपी मणिलाल पाटीदार मुख्य अभियुक्त है, जो फरार है. अभी तक पुलिस उनको गिरफ्तार करना तो दूर, उनसे पूछताछ तक नहीं कर सकी है.

मृतक के भतीजे पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
Related News
1 of 843

दूसरी तरफ बीते शुक्रवार की देर रात प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने एसटीएफ टीम की मौजूदगी में व्यापारी इन्द्रकांत हत्याकांड में हत्या से इनकार करते हुई आत्महत्या साबित करने की कोशिश की. इस खुलासे से मृतक का परिवार संतुष्ट नहीं है. मृतक के भतीजे शरद त्रिपाठी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा किया.

सूत्रों की माने तो कई कारोबारी और अन्य से पूछताछ में विजिलेंस ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ अहम साक्ष्य जुटाए हैं. जांच में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

कोरोना की वजह से पाटीदार के नहीं हुए बयान

एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अभी तक उनका कोई भी बयान जांच में शामिल नहीं किया गया है. अभी विवेचना के आधार पर सभी आरोपियों खिलाफ जांच जारी है. साथ ही गोलीकांड वाले दिन जारी जुए के वीडियो के बारे में भी गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें..DGP की कुर्सी छोड़ने वाले IPS गुप्तेश्वर पांडेय इस सीट लड़ सकते है चुनाव !

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...