बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का अखिलेश- माया पर कटाक्ष – ”यह ‘गठबंधन’ नहीं ‘ठगबंधन’ है”

0 22

फतेहपुर — उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बीजेपी सरकार के एक साल नई मिसाल के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ के अंदर जोश भरने आये बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर 2019 में होने वाले चुनाव में कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की। 

Related News
1 of 617

उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी पर पटाक्ष करते हुए कहाँ की जिस तरह से देश में 150 वर्षो से राज करने वाली पार्टी के अध्यक्ष को हिन्दू होने के लिए मंदिरो में जाकर जनेऊ धारण करना पड़ता और मंदिरो में जाकर अपने आप को हिन्दू साबित करने में लगे हुए है, उन्होंने सपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पर तंज कस्ते हुए कहा की सांप छछूंदर का गठबंधन नहीं ठगबंधन है।

उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा आज़म खान के पक्ष में दिए गए बयान पर कहा कि माया कहती थी कि हम सरकार में आने के बाद उनको जेल में डालेंगे , अखिलेश कहते थे कि हम सरकार में आने के बाद उनको जेल में डालेंगे किसी ने किसी को जेल में नहीं डाला , सब ने प्रदेश को लूटा है यह लोगो ने प्रदेश का भला तक नहीं होने दिया सबने अपना अपना पैसा दबाये रखा। आज़म खान की जाँच में हो सकता है की उनके चाचा जान फंस जाए और उनकी आंच अखिलेश यादव तक न पहुँच जाए इस लिए अखिलेश यादव घबड़ा रहे हैं। एनडीए के सहयोगी दल में पार्टी के प्रति बगावत की स्थिति के सवाल पर कहा कि चंद्रबाबू नायडू वहां की परिस्थितियों के चलते अलग हुए हैं लेकिन अंदर से अलग नहीं है, अम्बेडकर की मूर्ति तोड़े जाने के मामले में कहा कि अम्बेडकर जी का अपमान बीजेपी बर्दाश्त नहीं करेगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अखिलेश द्वारा रामदास अठावले को एंटरटेनर कहे जाने के सवाल पर कहा को अखिलेश जी जैसा अपने पिता व अन्य वरिष्ठ के साथ किये हैं वैसा केंद्रीय मंत्री के खिलाफ न बोले ।

(रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...