Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर क्या हैं पूजन का शुभ मुहूर्त ? जानें 4 प्रहर के शिव पूजा का समय

0 293

इस बार की महाशिवरात्रि बेहद खास होने वाली है क्योंकि महाशिवरात्रि पर 5 शुभ संयोग बन रहे हैं. जिसमें सबसे खास बात यह है कि महाशिवरात्रि और शुक्र प्रदोष व्रत एक साथ ही हैं. महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के लिए मुहूर्त या पंचांग की जरुर नहीं होती है.

भगवान शिव काल से भी परे हैं, वे महाकाल है, उन पर राहुकाल आदि का कोई प्रभाव नहीं होता है. उनसे तो स्वयं काल भी डरता है. हालांकि महाशिवरात्रि के दिन चार प्रहर की पूजा महत्वपूर्ण मानी जाती है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं महाशिवरात्रि पर चार प्रहर के पूजा मुहूर्त, शुभ योग आदि के बारे में.

महाशिवरात्रि 2024 के रात्रि 4 प्रहर के पूजा मुहूर्त

महाशिवरात्रि का व्रत और पूजन 8 मार्च को है. ऐसे में महाशिवरात्रि के रात्रि के 4 प्रहर की पूजा मुहूर्त का महत्व होता है. महाशिवरात्रि की रात्रि की प्रथम प्रहर पूजा का मुहूर्त शाम 06 बजकर 25 मिनट से रात 09 बजकर 28 मिनट तक है.

महाशिवरात्रि की रात्रि के दूसरे प्रहर के पूजा का मुहूर्त रात 09 बजकर 28 मिनट से रात 12 बजकर 31 मिनट तक है. वहीं रात्रि के तीसरे प्रहर की पूजा का मुहूर्त देर रात 12 बजकर 31 मिनट से तड़के 03 बजकर 34 मिनट तक है. उसके बाद महाशिवरात्रि की रात्रि के चौथे प्रहर की पूजा का मुहूर्त 9 मार्च को प्रात: 03 बजकर 34 मिनट से सुबह 06 बजकर 37 मिनट तक है.

CM योगी के बाद सबसे पावरफुल मैं… मंत्री बनते ही बदले OP Rajbhar के तेवर

महाशिवरात्रि पर निशिता पूजा का मुहूर्त

महाशिवरात्रि वाले दिन शिव जी की निशिता पूजा का शुभ मुहूर्त देर रात 12 बजकर 07 मिनट से प्रारंभ है, जो 12 बजकर 56 एएम तक मान्य है.

महाशिवरात्रि 2024 का ब्रह्म मुहूर्त

जिन लोगों को ब्रह्म मुहूर्त स्नान करके महाशिवरात्रि की पूजा करना है, उनके लिए शुभ मुहूर्त प्रात: 05 बजकर 01 मिनट से 05 बजकर 50 मिनट तक है.

Related News
1 of 558

महाशिवरात्रि 2024 का अभिजीत मुहूर्त

महाशिवरात्रि के दिन का शुभ मुहूर्त यानी अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक है.

महाशिवरात्रि 2024 तिथि मुहूर्त

फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि होती है. इस बार फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि 08 मार्च को 09:57 पीएम से 9 मार्च को शाम 06:17 पीएम तक मान्य है.

महाशिवरात्रि 2024 पारण मुहूर्त

महाशिवरात्रि व्रत का पारण 9 मार्च को सूर्योदय के बाद होगा. पारण समय 06:37 एएम से 03:29 पीएम के बीच कभी भी कर सकते हैं.

महाशिवरात्रि के 5 शुभ संयोग

  • महाशिवरात्रि के दिन ही शुक्र प्रदोष व्रत
  • महाशिवरात्रि पर शिव योग पूरे दिन
  • सर्वार्थ सिद्धि योग, 06:38 एएम से लेकर 10:41 एएम तक
  • श्रवण नक्षत्र: सूर्योदय से 10:41 एएम तक, उसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र
  • सिद्ध योग: 09 मार्च को देर रात 12:46 बजे से 08:32 पीएम तक

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...