महाशिवरात्रि पर महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित

0 67

उज्जैन–उज्जैन में महाशिवरात्रि पर गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। दर्शन की ये व्यवस्था शासन की मंशानुरूप जिले के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के निर्देश पर रहेगी।

Related News
1 of 48

पिछले एक सप्ताह से महाशिवरात्रि पर गर्भगृह में प्रवेश काे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। मंदिर समिति ने इसका निर्णय शासन स्तर पर छाेड़ दिया था। इधर, इस बिंदू पर शासन की मंशा स्पष्ट हाे जाने के बाद अब मंदिर प्रशासन का जाेर सामान्य श्रद्धालुओं काे कम समय में दर्शन करवाने पर है ताकि उन्हें ज्यादा वक्त तक कतार में नहीं लगना पड़े। अधिकारी ये मानकर चल रहे हैं कि सामान्य श्रद्धालु काे कम से कम एक से सवा घंटे में दर्शन हाे सकेंगे।

महाकालेश्वर मंदिर की लड्डू प्रसादी देश भर में प्रसिद्ध है। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ काे ध्यान में रखते हुए अभी से ही लड्डू प्रसादी की आपूर्ति बनाए रखने पर जाेर दिया जा रहा है। प्रशासक एसएस रावत ने बताया कि सामान्य दिनाें में 15 से 16 क्विंटल तक लड्डू प्रसादी बिकती है, महाशिवरात्रि पर्व के लिए 125 क्विंटल लड्डू प्रसादी तैयार करवा रहे हैं। इसके बावजूद परिस्थिति व जरूरत अनुसार तत्काल निर्णय लेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...