Maharashtra Political: महाराष्ट्र में गरमाई सियासत के बीच बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दोनों गुटों ने बुधवार को अलग-अलग बैठक कर शक्ति प्रदर्शन किया। इन बैठकों के बाद अजित पवार गुट ने चुनाव आयोग के सामने बड़ा दावा किया है। इसमें शरद पवार की जगह अजित पवार (Ajit Power) को एनसीपी का अध्यक्ष बनाने का दावा किया गया है। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बांद्रा स्थित एमईटी कालेज में अपने समर्थक विधायकों व पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में राकांपा के 32 विधायक उपस्थित थे।
अजित पावर ने सभी विधायकों को होटल में बुलाया
इसी तरह नरीमन पॉइंट स्थित यशवंत राव चव्हाण प्रतिष्ठान में शरद पवार (Ajit Power) के गुट ने एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में एनसीपी के 16 विधायक मौजूद थे। एनसीपी के कुल 53 विधायकों में से एक नवाब मलिक फिलहाल जेल में हैं और 4 विधायक तटस्थ बने हुए हैं। चारों ने किसी भी बैठक में शामिल होने से परहेज किया। बैठक के बाद अजित पवार 32 विधायकों के साथ होटल ताज लैंड पहुंचे हैं। अजित पवार ने इन सभी विधायकों को होटल में सुरक्षित रखा है। होटल में अजित पवार, छगन भुजबल आदि नेता भी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें..BJP ने बदले कई प्रदेश अध्यक्ष, बाबू लाल मरांडी को सौंपी झारखंड की जिम्मेदारी
इस बैठक में अजित पवार ने कहा कि एनसीपी में उनके साथ हमेशा अन्याय हुआ है। चार बार मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला, लेकिन नेतृत्व ने उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया। अजित पवार ने कहा कि शरद पवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, फिर अचानक अपना इस्तीफा वापस ले लिया। ये कैसा तरीका है? साथ ही अजित पवार ने कहा कि वह सुप्रिया सुले को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए तैयार हैं।
शरद पावर ने केंद्र पर साधा निशाना
शरद पवार ने अपने समर्थकों की बैठक में कहा कि जब उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी, तब उन्होंने कांग्रेस पार्टी की संपत्ति पर दावा नहीं किया था। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शरद पवार (Ajit Power) ने कहा कि इस समय गैर-बीजेपी सरकारों और समर्थकों को तोड़ने का काम किया जा रहा है, लेकिन अब तक का इतिहास यही है कि जो बीजेपी के साथ गया, वह खत्म हो गया। शरद पवार ने कहा कि छगन भुजबल उनसे कहकर गए थे कि जो हो रहा है उसे देखकर आएंगे और उन्होंने मंत्री पद की शपथ ले ली।
दोनों गुटों की बैठक के बाद अजित पवार गुट ने चुनाव आयोग के सामने बड़ा दावा किया है। इसमें शरद पवार की जगह अजित पवार को एनसीपी का अध्यक्ष बनाने का दावा किया गया है। बताया जाता है कि कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने 30 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी, जिसमें प्रस्ताव पारित किया गया कि पार्टी जन कल्याण के उद्देश्य से दूर जा रही है, ऐसे में उनकी जगह अजित पवार (Ajit Power) को अध्यक्ष चुना जाना चाहिए शरद पवार। है। अजित गुट ने भी चुनाव आयोग में अर्जी दाखिल कर कहा है कि 30 जून को मुंबई में हुई कार्यकारिणी की बैठक में अजित पवार को एनसीपी का अध्यक्ष चुना गया है।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)142