दर्दनाकः सरकारी अस्पताल में आग तांडव, 10 नवजात बच्चे जिंदा जले…
शुक्रवार की देर रात सरकारी अस्पताल में अचानक लगी भीषण आग 10 नवजात शिशुओं की जालकर मौत हो गई है.
महाराष्ट्र के भंडारा में हुई इस दर्दनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दे दिए हैं. सीएम ने भंडारा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से लगातार हादसे के संबंध में जानकारी ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा ऐलान, शादी में अब दुल्हनों को मिलेंगे 3 लाख रुपये…
10 नवजात की मौत, एक्शन में सरकार
उधर भंडारा हादसे में 10 नवजात की मौत के बाद अब सरकार एक्शन मोड में आ गई है. वहीं, महाराष्ट्र के गृह मंत्री भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. गृह मंत्री विमान से नागपुर रवाना हुए, जहां से वे भंडारा जाएंगे. भंडारा पहुंचकर वे सरकारी अस्पताल का दौरा करेंगे और पुलिस अधीक्षक से बात कर घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट लेंगे.
7 शिशुओं की बचाई गई जान
डिप्टी सीएम अजीत पवार ने हर अस्पताल के शिशु वार्ड में सेफ्टी ऑडिट के निर्देश दिए हैं. दूसरी तरफ, हादसे को लेकर भंडारा के जिलाधिकारी संदीप कदम ने कहा कि करीब 2 बजे रात में आग लगी जिसमें 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि हम 7 शिशुओं की जान बचाने में सफल रहे.
वहीं इस हृदय विदारक हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें..खुशखबरीः पुलिस कांस्टेबल के 7000 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की तारीख़…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)