महाकुंभ में मची भगदड़…15 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत की सूचना, कई घायल

146

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु अमृत स्नान के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मंगलवार-बुधवार रात करीब 1.30 बजे अचानक भगदड़ मच गई। इस हादसे में 15 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि दर्जनों श्रद्धालु घायल हैं। हालांकि, प्रशासन ने मरने वालों या घायलों की संख्या के बारे में कोई को पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि स्थिति अभी नियंत्रण में है। महाकुंभ नगर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बरतने की अपील की है।

Mahakumbh Stampede: कैसे मची भगदड़

महाकुंभ में भगदड़ को लेकर बताया जा रहा है कि संगम नोज पर स्नान करने के कारण यह हादसा हुआ। दरअसल पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी, लोग उसे तोड़कर कूदकर भागने लगे। यह भगदड़ देर रात उस वक्त हुई जब श्रद्धालु मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के लिए संगम में डुबकी लगाने जा रहे थे।

हादसे के बाद कुछ भयवाह तस्वीरें सामने आई है। महाकुंभ में भगदड़ के बाद स्थिति कुछ ऐसी थी। किसी का पर्स, किसी की चप्पलें तो किसी के कपड़े बिखरे पड़े हैं। भगदड़ के बाद महाकुंभ मेले में पहुंचे कई लोग अपने परिजनों से बिछड़ गए हैं।

Related News
1 of 1,891

जबकि कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। जिसके बाद लोग उन्हें ढूंढने के लिए परेशान हो रहे हैं।महाकुंभ में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें प्रयागराज के दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। भगदड़ मचने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने तुरंत मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रण में किया।

Mahakumbh Stampede: श्रद्धालुओं से सीएम योगी ने ये अपील

उधर भगदड़ के बाद प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया था। हालांकि बाद अखाड़ों ने बैठक की। जिसमें तय हुआ कि अमृत स्नान किया जाएगा। हादसे पर सीएम योगी ने कहा- स्थिति नियंत्रण में है। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। वहीं पीएम मोदी ने 4 बार योगी से फोन पर बात की और घटना की जानकारी ली। फिलहाल अफसर हेलीकॉप्टर से महाकुंभ की निगरानी कर रहे हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...