MahaKumbh 2025 : महाकुंभ में मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
MahaKumbh 2025 : प्रयागराज में संगम की रेती पर पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ का आगाज हो चुका है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान पर्व मनाया जा रहा है। देश-विदेश से श्रद्धालु कुंभ नगरी पहुंचे हैं। रात से ही त्रिवेणी तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। महाकुंभ नगरी में अमृत स्नान के दौरान पूरा इलाका ‘जय श्री राम’, ‘हर हर गंगे’ और ‘बम बम भोले’ के जयकारों से गूंज उठा। प्रयागराज महाकुंभ के दूसरे दिन मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया।
MahaKumbh 2025 : सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को दी हार्दिक बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर पोस्ट में लिखा कि आस्था, समता और एकता के महाकुंभ ‘महाकुंभ-2025, प्रयागराज’ में पवित्र मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई! आज प्रथम अमृत स्नान पर्व पर साढ़े तीन करोड़ से अधिक पूज्य संतों और श्रद्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य कमाया।
MahaKumbh 2025 : प्रथम शाही स्नान पर्व सकुशल संपन्न
प्रथम अमृत स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म आधारित सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुंभ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों व धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुंभ से जुड़े केंद्र व राज्य सरकार के सभी विभागों को हृदय से धन्यवाद एवं प्रदेशवासियों को बधाई! शुभ कर्म फलदायी हों, महाकुंभ निरन्तर चलता रहे।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)