Mahakumbh 2025 : बसंत पंचमी के ‘अमृत स्नान’ से पहले CM योगी ने तैयारियों का लिया जायजा

156

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। यहां सीएम योगी हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीधे संगम नोज पहुंचे, जहां मौनी अमावस्या को अमृत स्नान पर्व के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी थी।

Mahakumbh 2025 : सीएम ने अफसरो से ली जानकारी

मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ मेला से जुड़े अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली और श्रद्धालुओं के साथ भी संवाद किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने एक स्वर में महाकुंभ के लिए योगी सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं और सुविधाओं की सराहना की।

संगम नोज का लिया जायजा

प्रयागराज पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले संगम नोज पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने घटनास्थल देखा, जहां मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई थी। उन्होंने मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और डीआईजी वैभव कृष्ण से पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली। मेलाधिकारी ने उन्हें बताया कि, घटना के वक्त क्या हुआ था और किस तरह से तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने बसंत पंचमी अमृत स्नान को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं को भी देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Related News
1 of 872

Mahakumbh 2025 : श्रद्धालुओं से की बात

घटनास्थल का निरीक्षण कर लौटते वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद भी किया। वह बैरिकेडिंग के बहुत करीब जाकर श्रद्धालुओं से मिले और हालचाल पूछा। सीएम योगी से बात करते हुए श्रद्धालुओं का उत्साह भी चरम पर था। श्रद्धालुओं ने ‘हर हर महादेव’, ‘जय श्री राम’ और ‘गंगा मइया की जय’ जैसे जयकारों से सीएम योगी का अभिनंदन किया।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...