डायल 100 के शानदार कार्य की डीजीपी ने की तारीफ़ !
इटावा–यूपी के इटावा में पुलिस की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, यूपी पुलिस के ट्वीटर हैंडल ‘यूपी 100’ से वीडियो शेयर किया गया है। यह वीडियो एक्सप्रेस वे का है, जहां पति-पत्नी बच्चे के साथ बाइक से रफ्तार भर रहे थे।
इसी दौरान बाइक में लगे साइड बैग में आग लग गई और वह इससे बेखबर बाइक चलाते जा रहे थे।पुलिस की ओर से ट्वीटर पर शेयर किए गए इस वीडियो के अनुसार, #इटावा-PRV1617, 108 km से 112 की तरफ जा रही थी तभी एक बाइक सवार ने तेजी से क्रॉस किया, जिसके पीछे बंधे बैग में आग लगी दिखाई दी जो तेजी से बढ़ रही थी।बाइक सवार का पीछा करते हुए पुलिसकर्मियों ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन दंपत्ति ने ध्यान नहीं दिया। बिना कोई देर किए उस बाइक का 4 km पीछाकर रुकवाया, बाइक सवार दंपत्ति को नीचे उतारकर आग बुझाई गई।
डायल 100 के शानदार कार्य की डीजीपी ने तारीफ़ की है। PRV में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को DGP कमेंडेशन डिस्क मिलेगा।