माफिय डॉन धनंजय सिंह पर लखनऊ में FIR दर्ज, नेता से मांगी थी रंगदारी

0 16

लखनऊ– लंबे समय बाद जुर्म की दुनिया से राजनीति में पहुंचे पूर्व सांसद व माफिया डॉन धनंजय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में है। धनंजय सिहं पर एक नेता से रंगदारी मारने का आरोप लगा है।

Related News
1 of 792

पैसे न देने पर जान से मार देने की धमकी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस धनंजय सिंह की तलाश कर रही है। आज किसान यूनियन नेता राजू गुप्ता ने जानकीपुरम थाने में धनंजय सिंह पर उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मागने का आरोप लगाया है। रंगदारी नही देने पर हत्या की धमकी का भी मामला दर्ज किया गया है।

तीन विवाह करने वाले जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर इससे पहले भी दर्जनों मामले चल रहे हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चंद रोज पहले ही केंद्र सरकार से धनंजय सिंह को मिली वाई प्लस सुरक्षा वापस लेने की वैधता की चुनौती याचिका पर जवाब तलब किया है।

कोर्ट ने साथ ही केंद्र प राज्य सरकार से पूछा कि व्यक्तिगत सुरक्षा देने की गाइडलाइन और मापदंड क्या हैं। याचिका की अगली सुनवाई 16 नवम्बर को होगी। यह आदेश कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर तथा न्यायमूर्ति सी डी सिंह की खण्डपीठ ने धनंजय सिंह की याचिका पर दिया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...