प्रदेश में गुंडागर्दी अपनी हदें पार करने लगी है. अब बदमाश जनता की सेवा व क्राइम कंट्रोल में लगी पुलिस पर ही हावी हो रहे हैं. हद तो तब हो गई जब आज दिन दहाड़े अस्पताल परिसर के भीड़ भरे इलाके में 9 गुंडों ने 2 पुलिसकर्मियों को घेरकर चाकू से गोद दिया. इसमें से एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है.
ये भी पढ़ें..पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल की तैयारी, एक ही जगह जमे पुलिसकर्मियों का होगा ट्रांसफर
उधर मध्य प्रदेश पुलिस पर हुए हमले की सूचना मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने 4 बदमाशों को धर दबोचा लेकिन 5 अभी भी फरार है. वहीं एक्शन में आयी पुलिस ने इन गुंडों की अवैध दुकानें और गुमटियों पर बुलडोजर चलवा दिया
9 गुंडों ने 2 पुलिसकर्मियों को घेरा
बता दें कि वारदात कोहेफिजा थाने के पास की है. एडिशन एसपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि हमीदिया अस्पताल परिसर में कुछ संदिग्ध लोगों के खड़े होने की सूचना मिली थी. इस पर कोहेफिजा थाने के हेड कांस्टेबल विजय यादव और विजय बहादुर हमीदिया अस्पताल के पास पार्किंग में पहुंचे.
उन्होंने वहां मौजूद अर्शलाम, ओसर शाह, हैदर अली, जेद, मुद्दसिर सहित उनके साथियों को वहां से हटने के लिए कहा. इस पर गुंडे इन पुलिसकर्मियों से भिड़ गए औऱ सबने घेरकर उन पर चाकू से हमला कर दिया. विजय की पीठ में चाकू घोंप दिया और फरार हो गए. दोनों पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए उन्हें फौरन हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अवैध निर्माण पर हथौड़ा
वहीं पुलिसकर्मियों पर हुए हमले से नाराज पुलिस ने सभी गुंडों पर हत्या की कोशिश, सरकारी काम में बाधा सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.
इसके अलावा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पूरे मामले में संज्ञान लिया। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर उसे भी हटाया जा रहा है. बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा. गृहमंत्री के निर्देश के बाद भोपाल पुलिस ने आरोपियों की 9 संपत्तियों को चिन्हित किया और नगर निगम की मदद से सभी नौ जगहों पर बनी दुकानें और गुमटियां हटा दीं.
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)