अब इस राज्म में लगा 10 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी भोपाल में 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें..बेलगाम हुई यूपी पुलिस, पुलिसकर्मियों के कारनामो से खाकी हो रही शर्मसार
गौरतलब है कि मंगलवार को भोपाल के पुराने शहर के कई इलाकों में लॉकडाउन लागू किया गया था लेकिन आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि अब पूरे भोपाल में 25 जुलाई से 4 अगस्त तक लॉकाडाउन लागू रहेगा। इस दौरान ऑफिस और दुकान सभी बंद रहेंगे।
भोपाल में कोरोना के 4400 सौ मामले…
बता दें कि भोपाल में कोरोना के अब तक 4400 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से अब तक 138 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अगर पूरे मध्य प्रदेश की बात किया जाए तो सूबे अब तक कोरोना के 23 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, 7 हजार के करीब केस एक्टिव हैं। जबकि 15 हजार से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। वहीं अब तक 738 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें..यूपीः13 जुलाई से आगे बढ़ सकता है “लॉकडाउन” CM योगी ने दिए संकेत