DM की तेज रफ्तार गाड़ी ने 5 लोगों को कुचला, मां-बेटी समेत 3 की मौत

0 163

बिहार (Bihar) के मधुबनी जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब पटना से मधेपुरा जा रही डीएम विजय प्रकाश मीना की तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर लोहिया चौक के पास है।

ये भी पढ़ें..तेज रफ्तार ने छीनी ASP श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की जिंदगी, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी होते ही मौके पर पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 8.30 बजे एनएच 57 पर फुलपरास थाना क्षेत्र में दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही डीएम की गाड़ी ने फुलपरास पुरवारी टोला के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और महिला और उसके बच्चे को कुचल दिया। इसके बाद एनएच किनारे काम कर रहे मजदूर को भी रौंदा डाला। फिर रेलिंग से टकरा गई जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में महिला गुड़िया देवी (28) और उसकी सात वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य मृतक मजदूर की पहचान अभी नहीं हुई है।

Related News
1 of 1,066

फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि गाड़ी में डीएम मौजूद थे या नहीं। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसे के बाद कुछ लोगों को कार से भागते देखा गया, जिसमें डीएम भी शामिल थे। फिलहाल कार वहीं खड़ी है। मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा हैं और मधेपुरा में डीएम के रूप में यह उनकी पहली पोस्टिंग है। वह राजस्थान के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...