साल का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई 2021 को लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण दोपहर 2 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगा और शाम 7 बजकर 19 मिनट पर खत्म होगा. इस ग्रहण का प्रभाव वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र पर सबसे ज्यादा पड़ेगा.
ये भी पढ़ें..भारत के इन 20 शहरों में दिखेगा चंद्र ग्रहण, यहां देखें पूरी जानकारी…
इस बार का चंद्र ग्रहण कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है. चंद्र ग्रहण के कारण कई राशियों के धनवान बनने के योग भी दिखाई दे रहे हैं. आइए जानते हैं ज्योतिर्विद अश्विनी मंगल से कि चंद्र ग्रहण पर कौन सी राशियां आर्थिक तौर पर होंगी बेहद मजबूत…
मेष- इस राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण बेहद शुभ फल देने वाला है. चंद्र ग्रहण पर मेष राशि वालों के अमीर बनने के योग हैं. इस राशि के लोग आर्थिक पक्ष से बेहद मजबूत साबित होंगे. ग्रहण खत्म होने के बाद सुंदर काण्ड का पाठ जरूर करें. हरे चारे का दान करें. स्नान के पानी में गंगाजल डालकर स्नान करना शुभ माना गया है.
वृष- व्यर्थ की चिंता परेशान कर सकती है. लोग परेशान कर सकते हैं. तनाव से दूरी बनाएं. खीर का दान करने से संकट दूर होंगे. “ऊं द्रां द्रीं द्रौं सःशुक्राय नमः” मंत्र का जाप करना फायदेमंद साबित होगा.
मिथुन- इस राशि के लोगों को भय और चिंता सताएगी. व्यर्थ की बातों में ध्यान न लगाएं. वाद-विवाद से दूर रहें. गुड़ का दान करें. ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र का जाप करें.
कर्क- इस राशि के लोगों पर मानहानि का योग बन सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. हनुमान बाहु का पाठ करन से परेशानियां दूर होंगी. चने की दाल का दान करें. ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.
सिंह- इस राशि के जातकों के लिए कार्य सिद्धि योग बन रहा है. इस राशि के लोग जिस भी कार्य को करेंगे उसमें सफलता प्राप्त होगी. धन प्राप्ति के योग है. निवेश करने से बहुत ज्यादा लाभ प्राप्त हो सकता है. काली दाल का दान करें. ऊं घृणि सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें.
कन्या- इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत होगी. गया हुआ धन वापस मिलेगा. करोड़पति बनने के योग हैं. ग्रहण के बाद काली दाल का दान करें. ऐसा करने से विशेष लाभ होगा. ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र का जाप करें.
तुला- इस राशि के जातकों को धन की हानि होने की संभावना है. इसलिए सोच-समझकर धन खर्च करें. निवेश करने से बचें. चने की दाल का दान करें. ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से घर-परिवार में शुभता बनी रहेगी.
वृश्चिक- इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. शारीरिक कष्ट होने की संभावना है. गुड़ का दान करें. हुनमान जी की पूजा करना शुभ फल देगा. ऊं हं हनुमंते नम: मंत्र का जाप करें. इसके अलावा ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे मंत्र का जाप कर सकते हैं.
धनु- इस राशि के लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. खीर का दान करना शुभ साबित होगा. ऊं ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम: मंत्र का जाप करें.
मकर- इस राशि के लोगों को धन का लाभ होगा. इसके साथ ही अमीर बनने के योग हैं. मेहनत करने से सफलता हासिल होगी. हरे चारे का दान करें. ऊं शं शनैश्यराय नम: मंत्र का जाप करें. ऐसा करना फलदायी होगा.
कुंभ- इस राशि के जातकों को चोट लगने की संभावना है. स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें. मित्रों से वाद-विवाद हो सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. सातनाजा यानी सात प्रकार के अनाज का दान करें. ऊं प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम: मंत्र का जाप करें.
मीन- इस राशि के लोगों को चिंता परेशान कर सकती है. व्यर्थ के तनाव से दूरी बनाएं. गेहूं का दान करें. ऊं ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम: मंत्र का जाप करें. गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः मंत्र का भी जाप कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)