लखनऊ के मोहनलालगंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष और प्रधानपति सुजीत कुमार पांडे की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने रविवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि वारदात को उस वक्त अंजमा दिया गया जब वह ईंट भट्ठे से निकलकर अपनी सफारी गाड़ी में बैठे.
ये भी पढ़ें..पत्नी को गैर मर्द संग आपत्तिजनक स्थिति में देख पति ने उठाया खौकनाक कदम…
बदमाशों सुजीत पर ताबड़तोड़ फायरिंग
इस दौरान घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि सुजीत गाड़ी से निकलकर भट्ठे की तरफ भागे, लेकिन बदमाशों ने उन पर पीछे से फायर झोंक दिया. गोलियों की आवाज सुनकर भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर भी मौके पर पहुंचे तो अपने मालिक को लहूलुहान देखा. मजदूरों ने बदमाशों पर पथराव भी किया मगर वे भाग निकले.
सीने में गोली लगने से हुई मौत
सुजीत पांडे को आनन -फानन में मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक सुजीत पांडे को तीन लगी थी. एक गोली उनके सीने के पार हो गयी, जबकि एक-एक गोली हाथ और कोहनी में लगी थी. मौके से आठ खोखे भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले को रंजिश से जुड़ा देखकर तफ्तीश कर रही है.
व्यापारियों ने किया बंद का ऐलान…
बता दें कि सुजीत कुमार पाण्डेय प्रधान भी रह चुके हैं और इस समय इनकी पत्नी संध्या प्रधान हैं. सुजीत रोजाना की तरह शाम पांच बजे अपने भट्ठे सुजीत ब्रिक फील्ड जा रहे थे. उधर हत्याकांड के विरोध में व्यापारियों ने सोमवार को बंदी का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें..तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )