लखनऊ के नदवा कॉलेज में प्रदर्शन उग्र, पुलिस पर पथराव
लखनऊ–नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद अब लखनऊ के नदवा कॉलेज में उग्र प्रदर्शन शुरू हो गया है। पुलिस ने कॉलेज के गेट को बंद कर दिया है।
दारुल उलूम नदवातुल उलामा (नदवा कॉलेज) के गेट पर छात्रों और पुलिस में हिंसक झड़प के हालात बन रहे हैं। भीतर से सैकड़ों छात्र जामिया के छात्रों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा छात्र गेट की दूसरी तरफ खड़े पुलिसवालों पर ईंट-पत्थर भी फेंके। कुछ पुलिसवाले भी छात्रों पर जवाबी पत्थरबाजी करते दिखे।
बिगड़ते हालात को देखते हुए मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को भी भेजा गया है। नदवा कॉलेज में रविवार शाम से ही छात्र जामिया और एमएमयू के छात्रों के साथ एकजुटता का इजहार करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।