बैंगलोर से मिली हार पर बौखलाए लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर, राहुल को जमकर लगा दी लताड़

लखनऊ सुपर जायन्ट्स का आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का सफर कल यानी बुधवार को बैंगलोर से हार मिलने के बाद समाप्त हो गया।

0 1,610

लखनऊ सुपर जायन्ट्स का आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का सफर कल यानी बुधवार को बैंगलोर से हार मिलने के बाद समाप्त हो गया। वहीं एलिमिनेटर मैच में हार मिलने के बाद लखनऊ के कप्तान और मेंटॉर के बीच तीखी बहस हो गई। दरअसल, पूरे टूर्नामेंट के दौरान गंभीर का जीत का रिऐक्शन और हार पर उनकी फटकार काफी चर्चा में रही है। फैन्स को हालांकि गंभीर का रिऐक्शन बिल्कुल पसंद नहीं आया। 

गंभीर और राहुल में छिड़ी बहस:  

बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए मुकाबले में हार मिलने पर लखनऊ के मेंटोर गंभीर कप्तान राहुल पर आग बबूला हो गए। जिसके बाद दोनों के बीच मैदान पर ही तीखी बहस छिड़ गई। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।  

https://twitter.com/TukTuk_Academy/status/1529539259966685184?s=20&t=ikDauhuCmq6n8NkYRSxQZw

Related News
1 of 325

आरसीबी इन खिलाड़ियों के दम पर खेलेगी फ़ाइनल:  

आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी रजत पाटिदार ने तूफानी पारी खेलते हुए  112 रनों की पारी खेला और अपनी टीम को फ़ाइनल तक पहुंचा दिया। दूसरी तरफ लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने भी अपनी टीम को मैच में जीत दिलवाने के लिए एक जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने  58 गेंद पर 79 रनों की पारी खेली। इस दौरान तीन चौके और पांच छक्के लगाए। राहुल जब तक क्रीज पर थे, ऐसा लग रहा था कि लखनऊ सुपर जायन्ट्स यह मैच जीत जाएगा। लेकिन 19वें ओवर में राहुल जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। जिसक बाद लखनऊ की टीम को हार का समाना करना पड़ा और आरसीबी ने 14 रनों से इस मैच को जीत लिया।  

 

भी पढ़ें..सलमान खान को धोखा दे इस इंसान से सोनाक्षी ने कर ली सगाई, शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें..प्रियंका चोपड़ा की बेटी लंबे अरसे के बाद आई घर, प्रियंका ने शेयर की तस्वीरें 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...