…और तालों में जकड़ा लखनऊ विश्वविद्यालय

0 17

लखनऊ– उत्तर प्रदेश की लखनऊ यूनिवर्सिटी में वैलंटाइंस डे (14 फरवरी) पर कैंपस में छात्र-छात्राओं की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके लिए बाकायदा युनिवर्सिटी परिसर में नोटिस चस्पा करके प्रशासन ने चेतावनी जारी की थी।

Related News
1 of 1,456

बुधवार को वैलंटाइंस डे के मौके पर कैंपस में विश्वविद्यालय प्रशासन की यह सख्ती खूब दिखी। किसी भी तरह से छात्र कैंपस में एंट्री न ले लें, इसके लिए अतिरिक्त सावधानी बरतती देखी गई। विश्वविद्यालय के सभी गेट तालों में जकड़े मिले। विश्वविद्यालय कैंपस पूरी तरह से सुनसान दिखा। बता दें युनिवर्सिटी परिसर में नोटिस चस्पा करके प्रशासन ने चेतावनी जारी की थी। चेतावनी में साफ लिखा था कि अगर वे वैलंटाइंस डे वाले दिन यूनिवर्सिटी परिसर में घूमते पाए गए तो उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें :- योगी के बाद अब इस यूनिवर्सिटी ने लगाई प्रेमियों पर बंदिश !

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो वेलेंटाइन्स डे पर विश्वविद्यालय परिसर में ना घूमे। पाश्चात्य संस्कृति का हवाला देते हुए प्रशासन का कहना है कि इससे प्रभावित होकर समाज के नवयुवक 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के रुप में मनाते हैं। जिसके चलते विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि 14 फरवरी को विश्वविद्यालय में महाशिवरात्रि पर्व का अवकाश है जिसके कारण परिसर में निम्नलिखित व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं इस नोटिस के माध्यम से यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के माता-पिता से भी अपील की गयी है। जिसमे कहा गया है कि वे अपने बच्चों को यूनिवर्सिटी न भेजें। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...