स्वतंत्रता दिवस पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, भूल कर भी न जाएं इन रास्तों पर वरना…
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह 2023 के अवसर पर शहर में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर का ट्रैफिक रूट बदल दिया है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह 9 बजे से विधानसभा पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम और 15 अगस्त की सुबह से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन रहेगा।
इस दौरान विधान भवन पर ध्वजारोहण के दौरान विधानसभा मार्ग पर रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहे से हजरतगंज (अटल चौक) चौराहे के बीच वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। चारबाग की ओर से आने वाली रोडवेज सिटी बसें, व्यावसायिक एवं भारी वाहन केसी तिराहा से हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि कैसरबाग से लोको चौराहा, कैंट या हुसैनगंज चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
इसी प्रकार चारबाग से स्टेशन रोड गुरुगोविंद सिंह मार्ग (राणा प्रताप) चौराहे की ओर आने वाले छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहे से रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि कैसरबाग, सदर कैंट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। महानगर, निशातगंज, पीएनटी की ओर से आने वाली रोडवेज सिटी बसें, व्यावसायिक वाहन संकल्प वाटिका से सिकंदरबाग, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग होकर नहीं जा सकेंगे। बल्कि बैकुंठधाम, पीएनटी, गांधीसेतु, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैंट होकर जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें..सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान पर ठनका CM शिवराज माथा, कहा- क्या खुद को भगवान मानते हैं कांग्रेस नेता?
महानगर, निशातगंज, पीएनटी की ओर से आने वाले छोटे वाहन सिकंदरबाग से हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये वाहन सहारागंज, चिरैयाझील या दैनिक जागरण, 1090 चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं आ सकेगा। बल्कि वे कैसरबाग या केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील तिराहा से सिकंदरबाग से दैनिक जागरण चौराहा या संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, पीएनटी (बालू अड्डा), 1090 चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
कैसरबाग, वीआईपी रोड, सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाला सामान्य यातायात गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, डीएसओ, हजरतगंज चौराहा, विधान भवन मार्ग की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि ये वाहन गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। गोमतीनगर, अयोध्या रोड, 1090 चौराहे से वाहन, रोडवेज बसें यातायात गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, पार्क रोड या हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
पन्द्रह अगस्त को मुख्य मार्च पास्ट और तेरह अगस्त को मार्च पास्ट पूर्वाभ्यास के अवसर पर मार्ग डायवर्जन निम्नवत रहेगा। सामान्य यातायात के लिए प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-समान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, शव वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंबर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)