लखनऊ से इलाहाबाद 14 जून से शुरु होगा हवाई सफर, इन जगहो के लिए भी मिलेंगी फ्लाइट्स
न्यूज डेस्क– जेट एयरवेज भी तीन नए मार्गों पर हवाई सेवाएं शुरू करेगी। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत कंपनी लखनऊ-इलाहाबाद और पटना के लिए 14 जून से सेवा शुरू करेगी। लखनऊ-बरेली-दिल्ली-बरेली-लखनऊ सेक्टर में भी जल्द सेवाएं शुरू करने की योजना है।
नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दूसरी दौर की बिडिंग में उत्तर प्रदेश के नौ हवाई अड्डों और 22 वायु मार्गों का चयन हुआ है। खास तौर पर इलाहाबाद से कई शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होंगी। इलाहाबाद से कई प्रमुख शहरों जैसे बंगलूरू, भोपाल, भुवनेश्वर, मुंबई, गोरखपुर, देहरादून, इंदौर, कोलकाता, नागपुर, रायपुर, पुणे, पटना और लखनऊ के लिए उड़ानें शुरू होंगी।
नंदी ने कहा की फ्लाइट शुरू होने से इलाहाबाद और लखनऊ की दूरी काफी कम समय मे तय की जा सकेगी। इसके अलावा दूसरे राज्यों खासकर बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से भी कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
देखे समय सारणी
9 डब्ल्यू 3555 लखनऊ से 06.30 बजे रवाना होगा, 8.05 बजे इलाहाबाद पहुंचेगा
9 डब्ल्यू 3558 इलाहाबाद से पटना के लिए 08.35 बजे रवाना, पहुंचने का समय 10.15
9 डब्ल्यू 3557 सुबह 10.40 बजे पटना से रवाना, दोपहर 12.20 बजे इलाहाबाद
9 डब्ल्यू 3556 इलाहाबाद से दोपहर 12.50 पर रवाना, 2.25 पर लखनऊ
नागपुर-इलाहाबाद-इंदौर रूट पर हफ्ते में तीन दिन हवाई सेवा
16 जून से जेट एयरवेज नागपुर-इलाहाबाद- इंदौर सेक्टर में सप्ताह में तीन बार हवाई सेवाएं शुरू करेगा। उड़ान 9 डब्ल्यू 3553 नागपुर से सुबह 9.45 बजे रवाना होकर 11.50 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। उड़ान 9 डब्ल्यू 3552 दोपहर 12.20 बजे इलाहाबाद से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में उड़ान 9 डब्ल्यू 3551 इंदौर से दोपहर 3 बजे रवाना होगी और शाम 5.10 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में उड़ान 9 डब्ल्यू 3554 शाम 5.40 बजे इलाहाबाद से प्रस्थान कर रात 7.45 बजे नागपुर पहुंचेगी।