शोहदे ने सरेराह लड़की को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल…
सडक किनारे छात्रा को पीट रहा था शोहदा, वीडियो वायरल होते मचा हड़कंप...
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक शोहदे द्वारा छात्रा (student) को बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. जब शोहदा छात्रा को पीट रहा था तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें..दूल्हे को मंडम पर छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई दुल्हन, फिर 15 की साली से रचाई शादी…
पीजीआई थाना क्षेत्र का मामला
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक शोहदे द्वारा एक स्कूल की छात्रा (student) को पीटे जाने का मामला सामने आया है. ये बदमाश एक छात्रा को सड़क के किनारे पीट रहा है.
इस दौरान छात्रा की दोस्त उसको बचाने की कोशिश भी करती है लेकिन वह फिर भी पीटता रहता है. ये पूरा वाकया कार में बैठे एक व्यक्ति द्वारा कैमरे में कैद कर लिया गया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.
वीडियो वायरल होते ही युवक को गिरफ्तार
वीडियो सोशल मीडिया पर आने पर पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि आरोपी शोहदा पहले भी पॉक्सो एक्ट में जेल जा चुका है ये शख्स कई दिनों से छात्रा (student) को परेशान कर रहा था.
लखनऊ: शोहदे ने लड़की को बेरहमी से पीटा, वीडियो वॉयरल, पीजीआई थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम का बताया जा रहा वायरल वीडियो, ऐसे नराधम के खिलाफ @LkoCp से सख्त कार्रवाई की अपेक्षा @aap_ka_santosh @Rajlko @vivekraijourno @Dharmendra_Lko @jiteshawasthi @AkhandShahi pic.twitter.com/8tF5Bo7NLv
— gyanendra shukla (@gyanu999) February 18, 2021
वायरल वीडियो 2019 का
वहीं एसएचओ पीजीआई के मुताबिक उक्त वायरल वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना है. वायरल वीडियो में प्रदर्शित युवक वर्ष 2019 में धारा 323/354/506 भादवि व धारा 7/8 पोस्को एक्ट में जेल जा चुका है, वायरल हुए वीडियो में अभियुक्त उपरोक्त वही है, उसके खिलाफ धारा 323/294 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है.
पुलिस ने की कार्यवाई…
उधर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लिया. वीडियो एक हफ्ते पुराना है और आरोपी लड़का पहले एक मामले में जेल जा चुका है, पुलिस आरोपी युवक को फिर से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)