लखनऊः रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें,17 जुलाई से रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

0 25

लखनऊ — राजधानी लखनऊ के चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 के वाशेबुल एप्रेन (पटरी के नीचे का हिस्सा) बनाने को लेकर उत्तर रेलवे ने 17 जुलाई तक एक दर्जन ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है.

इस बीच एसी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस सहित करीब 40 ट्रेनें बदले प्लेटफार्म से चलेंगी.दरअसल 25 जून से 12 जुलाई तक प्लेटफार्म एक पर ब्लॉक लेकर एप्रेन के निर्माण का काम शुरू किया था. इस बीच बारिश के कारण पटरियों पर जलभराव हो गया. जिसके कारण काम बंद करना पड़ा. रेलवे बोर्ड ने अब ट्रेनों का निरस्तीकरण 12 जुलाई से बढ़ाकर 17 जुलाई कर दिया है.

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

गोमती एक्सप्रेस

सियालदह दिल्ली एक्सप्रेस

माल्दा आनंद विहार एक्सप्रेस

हरिहर एक्सप्रेस

Related News
1 of 1,456

बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस

लखनऊ झांसी पैसेंजर

लखनऊ प्रयाग पैसेंजर

बुढ़वल-सीतापुर कैंट-रोजा होकर चलेंगी यह ट्रेनें

शहीद एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस

इसके अलावा कानपुर, शाहजहांपुर सहित कई रूटों की इन ट्रेनों का भी निरस्तीकरण अब बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया है. रेलवे के मुताबिक 20 जुलाई तक ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त.64207 लखनऊ कानपुर मेमू, 64212 कानपुर लखनऊ जंक्शन मेम, 54251/52 लखनऊ सहारनपुर पैसेंजर, 54281 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर, 54284 लखनऊ सुलतानपुर पैसेंजर, 54293/94 प्रतापगढ़ लखनऊ पैसेंजर, 54201 लखनऊ रहीमाबाद पैसेंजर, 64274 लखनऊ बाराबंकी मेमू, 64275 बाराबंकी लखनऊ मेमू, 54255/56 लखनऊ वाराणसी पैसेंजर, 64213 लखनऊ जंक्शन कानपुर मेमू, 64254 कानपुर लखनऊ जंक्शन मेमू, 54232 लखनऊ फैजाबाद पैसेंजर, 54233 फैजाबाद लखनऊ पैसेंजर

इसी कड़ी में 54282 लखनऊ सुलतानपुर पैसेंजर, 54283 सुलतानपुर लखनऊ पैसेंजर, 54377/78 प्रयाग-बरेली पैसेंजर, 64208 कानपुर लखनऊ मेमू, 64209 लखनऊ कानपुर मेमू, 64235/36 बाराबंकी कानपुर मेमू, 64221/22 लखनऊ शाहजहांपुर मेमू निरस्त रहेंगी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...