लखनऊ — राजधानी लखनऊ में यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है।वहीं कैंट विधानसभा उपचुनाव धीमी गति से मतदान हो रहा है।अन्य विधानसभा क्षेत्र के मुकाबले लखनऊ में दोपहर में भी मतदान ने गति नहीं पकड़ी। सुबह सात से नौ बजे तक 3.7% ,11 बजे तक 9.4% प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 16.10% प्रतिशत तथा दोपहर तीन बजे तक कुल 21.85 फीसद मतदान हुुुुआ।पिछले चुनाव में भी कैंट क्षेत्र में 50 फीसद से कम वोटिंग हुई थी। इस बार भी यहां के मतदाताओं से वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।
इस दौरान राजकीय बालिक इंटर कॉलेज सिंगारनगर के बूथ में में मेयर संयुक्ता भाटिया ने परिवार समेत वोट डाला। वहीं बूथ से बाहर आकर उन्होंने फोटो भी खिंचवाया।इसके अलावा जनता इंटर कॉलेज आलमबाग में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश चंद तिवारी ने वोट डाला। उनके साथ पत्नी अर्चना तिवारी साथ में छोटी बहू अर्पणा वह बड़ी बहू रिचा तिवारी ने भी वोट डाले।
आलमबाग के गढ़ी कनौरा में आजाद स्कूल में चल रही वोटिंग के बीच पीठासीन अधिकारी चिंता नंद की हालत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस के लिए काफी देर तक इंतेजार करना पड़ा। जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने पीठासीन अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया।
बता दें कि लखनऊ कैंट से 13 उम्मीदवारों में भाजपा के सुरेश तिवारी, सपा के कैप्टन आशीष चतुर्वेदी, कांग्रेस के दिलप्रीत और बसपा के अरुण द्विवेदी जोर-आजमाइश कर रहे हैं।
(रिपोर्ट-भरत सेठी,लखनऊ)