लखनऊ के प्रिंसिपल को आज भी याद है अटल जी के साथ लाहौर बस यात्रा में बिताया वो पल
न्यूज डेस्क– भारत-पाकिस्तान के बीच शुरु हुई उस बस यात्रा को मैं कभी नही भूल पाउंगा। अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में अमृतसर से लाहौर के लिए बस सेवा शुरु हुई थी।
19 फरवरी 1999 का वह दिन जब स्वर्गीय अटल जी के साथ शुरु हुई उस बस सेवा में जब देश भर से चयनित 22 चुनिंदा लोगों में एक नाम राजधानी लखनऊ के क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ बीपी मसीह का भी था। डॉ मसीह उन 22 लोगों में शामिल थे जो अटल जी के साथ लाहौर तक गए थे।
आज जब पूरे देश भर में लोगों की आंखें नम हैं तो डॉ मसीह को भी वह पल आंखों के सामने नजर आ रहे हैं, जो उन्होंने अटल जी के साथ गुजारे थे। डॉक्टर मसीह को 8 से 10 बार अटल जी से मिलने का समय मिला था।
डॉक्टर मसीह को इस बात का भी मलाल है कि अटल जी ने उनके कॉलेज में एक बार फिर आने का वादा किया था जो कभी पूरा न हो सका। अटल जी को याद करते हुए डॉक्टर मसीह ने बताया कि उनका दिल इतना बड़ा था, उन जैसे महान व्यक्तित्व को खोना मुझे जिंदगी भर याद रहेगा।
बस यात्रा के दौरान क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ बीपी मसीह ने बताया कि मुझे अटल जी से बात करने का मौका मिला तो उन्होंने कहा कि मुझे अगर मौका मिला तो मै आपके कॉलेज में जरुर आऊंगा। आज अटल जी का जाना पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ी छति है।
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कई दशकों तक भारतीय राजनीति में केंद्रीय भूमिका में रहे। आज वे नहीं हैं, यह भारतीय राजनीति के लिए एक शून्य की तरह है। अपनी वाकशैली से विरोधियों को भी मंत्रमुग्ध करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी की पूरी राजनीति केवल मूल्यों, वसूलों और सिद्धांतों पर ही टिकी थी। उन्होंने कभी राष्ट्रहित और अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। आज जब वे नहीं हैं तो पूरा देश उन्हें नम आंखों से उन्हें विदाई दे रहा है।