देश के 3 बेहतरीन थानों में लखनऊ का गुड़ंबा थाना भी शामिल

0 106

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश के लिए प्रशासन व्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. राजधानी लखनऊ के गुड़ंबा पुलिस स्टेशन को देश के तीन बेहतरीन पुलिस स्टेशन में शामिल किया गया है. परफॉर्मेंस के आधार पर किए गए सर्वे में गुड़ंबा पुलिस स्टेशन ने यह स्थान हासिल किया है.

Related News
1 of 1,456

छह जनवरी को मध्य प्रदेश के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में देश के टॉप तीन पुलिस स्टेशन को सम्मानित किया जाएगा.दरअसल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सलाह पर ब्यूरो ऑफ पुलिस रीसर्च एंड डेवलपमेंट की देखरेख में ये सर्वे किया गया. गृहमंत्री ने पिछले साल ये सलाह दी थी कि देश के टॉप 10 पुलिस थानों की पहचान की जानी चाहिए. इस सर्वे के लिए 80 मुख्य बिंदुओं को चुना गया था, जिसके आधार पर पुलिस थानों का मुल्यांकन किया जाना था.

इसमें पुलिस स्टेशन की स्थिति, क्राइम को रोकने के लिए तकनीक का इस्तेमाल, सार्वजनिक शिकायकतों का हल और स्थानीय लोगों का फीटबैक शामिल था. इसके लिए राज्यों के डीजीपी को कहा गया था कि वे अपने राज्यों के वैसे थानों के नाम भेजें जो बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं.

वहीं गुड़ंबा थाने का नाम शामिल किए जाने के बाद एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि गुड़ंबा को पहला स्थान मिलेगा. खबर है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुड़ंबा थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर राम मूरत सोनकर को सम्मानित करेंगे. 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...