लखनऊ: नौ चौकी प्रभारियों का बदला कार्य क्षेत्र

0 275

लखनऊ: कानून व्यवस्था को और चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए नौ चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में देर रात बदलाव कर दिया।

यह भी पढ़ें-न्याय के लिए अधिकारियों के पैर पर गिरने को मजबूर हुई महिला

Related News
1 of 450

उप निरीक्षक रजनीश कुमार शुक्ला को उत्तरी जोन से प्रभारी चौकी तकरोही थाना इंदिरा नगर बनाया गया। भानू प्रताप सिंह को थाना इंदिरा नगर से प्रभारी चौकी विश्वविद्यालय थाना हसनगंज बने। सतीश चंद्र मिश्र को उत्तरी जोन से प्रभारी चौकी गढ़ी थाना गुड़ंबा। कपिल राणा को थाना इंदिरा नगर से हटाकर प्रभारी बीट रसूलपुर थाना इंदिरा नगर बनाया गया।

अरविंद पांडे को प्रभारी चौकी विश्वविद्यालय थाना हसनगंज से हटाकर प्रभारी बीट सुग्गामऊ थाना इंदिरा नगर। राजेश बाबू बीट सुग्गामऊ थाना इंदिरा नगर से हटाकर प्रभारी चौकी खुर्रम नगर थाना इंदिरानगर। राकेश कुमार को उत्तरी जोन से थाना गुड़ंबा।‌अशोक राजभर प्रभारी बीट कुतुबपुर थाना हसनगंज। साजिद बैग को चौकी बाबूगंज थाना हसनगंज से हटाकर प्रभारी बीट कुतुबपुर थाना हसनगंज की जिम्मेदारी दी गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments