राजधानी लखनऊ में जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों के 19 अपराधियों के घर व क्षेत्र में ढोल बजवाया कर पुलिस ने मुनादी कराई। वहीं इसके साथ ही शहर के कई अन्य थानों में भी मुनीद करते हुए अपराधियों की धरपकड़ के साथ निगरानी तेज कर दी गई है।
ये भी पढ़ें..राजस्थान की 3848 ग्राम पंचायत की चुनाव तारीखों का ऐलान, देख लिस्ट
वहीं पुलिस ने 6 माह के लिए जिला बदर किए गए अपराधियो को चेतावनी देते हुए कहा कि 6 माह के अंतराल में यादि राजधानी लखनऊ में पकड़े जाने बड़ी कार्यवाई की जाएगी ।
बता दें कि अपराधियों पर शिंकजा कसने का एक नया तरीका इजाद किया है। हत्या, डकैती, चेन स्नेचिंग, रेप, गैंगस्टर, लूट नकबजनी सहित अन्य वारदातों में शामिल 19 अपराधियों के घरों और गांव में पुलिस लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी कराई गई। मुनादी के पीछे पुलिस की मंशा है कि इससे अपराधी पर मानसिक दबाव पड़ेगा। वह स्वयं अदालत में आत्मसमर्पण कर देगा। अदालती पेशी पर गैरहाजिर होने में संकोच करेगा।
ये भी पढ़ें..सेक्स रैकेट खुलासे में फसी पुलिस, पूर्व सीओ समेत 10 पुलिसकर्मियों पर केस
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )