कोरोना का कहरः लखनऊ में मास्क न लगाने पर अब तक 500 लोगों का चालान…
उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में भी कोरोना की दूसरी लहार देखने को मिल रही है. जनता कर्फ्यू के एक वर्ष बीतने पर प्रदेश में एक बार फिर तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है.
पिछले पंद्रह दिनों की बात करें तो संक्रमण में चार गुना इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद एक बार फिर सरकारी अमला एक्शन मोड में आ गया है.
ये भी पढ़ें..होटल वालो ने नहीं उपलब्ध कराई लड़की तो इंस्पेक्टर ने वेटर के साथ ही कर दिया ‘गंदा काम’…
500 लोगों का कटा चालान…
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सख्ती से कोविड नियमों का पालन करवाया जा रहा है. इसी क्रम में जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने चेकिंग अभियान चलाया पहनने वाले 500 लोगों का चालान काटा गया.
जिलाधिकारी ने कहा कि हमने पूरी राजधानी को कई सेक्टरों में बांटा है. अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं. होली का त्यौहार है और पंचायत चुनाव की वजह से भी बाहरी राज्यों से लोग आ रहे हैं. ज्यादातर लोग महाराष्ट्र आ रहे हैं, जिसकी वजह से हम सतर्कता बरत रहे हैं और एपिडेमिक एक्ट का पालन करवा रहे हैं. जो लोग इसका अनुपालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
नोटिस भी चस्पा की जाएगी….
डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की वजह से हमारे यहां केसेस बढ़ रहे हैं. जिससे हम रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट सभी जगह चेकिंग कर रहे हैं.
जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक लगभग 500 लोगों का चालान किया जा चुका है. जो लोग एपिडेमिक एक्ट का अनुपालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. नोटिस भी चस्पा की जाएगी.
ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)