अंसल API के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रणव अंसल के खिलाफ जमीन के नाम पर करोड़ों की ठगी का आरोप है. इतना ही नहीं उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की तैयारी चल रही है....

0 232

लखनऊ — धोखाधड़ी और ठगी सहित 24 मामले में आरोपित रियल इस्टेट कंपनी अंसल  API के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल को लखनऊ पुलिस ने शनिवार रात दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.सूत्रों की माने तो वह लंदन भागने के फ़िराक में था.

बता दें प्रणव अंसल के खिलाफ जमीन के नाम पर करोड़ों की ठगी का आरोप है. इतना ही नहीं उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की तैयारी चल रही है.वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि प्रणव अंसल के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने प्रणव को हिरासत में लेकर लखनऊ पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Related News
1 of 1,922

अंसल ग्रुप के चेयरमैन सुशील अंसल के बेटे प्रणव अंसल कंपनी के वाइस चेयरमैन हैं. ग्रुप के खिलाफ लखनऊ के विभूति खंड, हजरतगंज, गोमतीनगर व पीजीआई थाने में रकम हड़पने, जालसाजी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, व बिना रजिस्ट्री कराए जमीन बेचने के कई आरोप हैं. सुशील और प्रणव दोनों ही इन मामलों में आरोपी हैं. पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी. रविवार शाम प्रणव को जेल भेज दिया गया.

पुलिस हिरासत में प्रणव अंसल।

जबकि अंसल ग्रुप का दावा है कि प्रणव देश से नहीं भाग रहा था. शुक्रवार को उनकी लंदन से वापसी थी. अनल ग्रुप के प्रवक्ता के मुताबिक प्रणव के खिलाफ लुक आउट नोटिस तीन एफआईआर पर आधारित है. इनमें से एक को हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है. जबकि दो मामले शिकायतकर्ताओं से के साथ सुलह कर सुलझा लिया गया है. समझौते के दस्तावेज हाई कोर्ट और को सौंप दिया है. बावजूद इसके लुकआउट नोटिस अभी तक वापस नहीं लिया गया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...